नई दिल्ली, 28 जून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय दौरे पर हैं। कोलकाता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर देश बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के जरिए देश बांटने का आरोप लगाया है। अमित शाह ने कहा- '1937 में कांग्रेस ने ‘वंदे मातरम’ को स्वीकार किया और यहां तक कि उसे राष्ट्रीय गीत का खिताब भी दे दिया। लेकिन इसके शुरुआती दो छंदों को ही स्वीकार किया गया और बाकी को छोड़ दिया गया। अगर कांग्रेस नेताओं ने यह गलती नहीं की होती, तो आज देश विभाजित नहीं होता।'
उन्होंने आगे कहा- 'यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है, जिसके कारण वंदे मातरम को आज एक धर्म से जोड़कर देखा जाता है। वंदे मातरम गाने से किसी की भी बुराई नहीं की गई थी पर कांग्रेस ने जबरदस्ती एक कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया और इसको लोगों के धर्म से जोड़ दिया।'
अमित शाह ने ये सारी बातें कोलकाता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय स्मारक प्रथम व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कही है। अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन बीरभूम जिले में स्थित तारापीठ जाकर पूजा-अर्चना करने वाले हैं। साथ ही वो बीरभूम जिला में भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। उसके बाद वे पुरुलिया जाकर बीते दिनों मारे गए पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शाह पुरुलिया में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें