Congress 139th Foundation Day: देश में दो विचारधारा की लड़ाई, नागपुर में राहुल ने कहा- NDA और INDIA गठबंधन के बीच है, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 28, 2023 16:59 IST2023-12-28T16:45:16+5:302023-12-28T16:59:58+5:30
Congress 139th Foundation Day: रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ है

file photo
Congress 139th Foundation Day: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने रैली कर भाजपा पर हमला किया। 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनीतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है।
बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। राहुल गांधी ने नागपुर की रैली में कहा कि भाजपा के विपरीत, कांग्रेस का एक कनिष्ठ कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठा सकता है और उनसे असहमत हो सकता है।
LIVE: Congress' #HainTaiyaarHum mega rally in Nagpur, Maharashtra. https://t.co/26fTi4YjIv
— Congress (@INCIndia) December 28, 2023
कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे। दलितों को छुआ नहीं जाता था, यह RSS कि विचारधारा है। यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं।
एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है... 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था, मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया।
VIDEO | "There is a war between two ideologies. There are several parties in NDA and INDIA alliance, but the war is between two ideologies," says Congress leader @RahulGandhi during party's Congress' 'Hain Tayyar Hum' rally in Nagpur. pic.twitter.com/av4m3BMOex
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को विशाल रैली कर रही है। यह रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ है। दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा की अत्याचारी और अहंकारी सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लेकर बदलाव का संदेश दिया जाएगा।’’ पटोले ने दावा किया कि भाजपा विपक्षी आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है।
देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
— Congress (@INCIndia) December 28, 2023
लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा की है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/N3XyDqxYO2
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में काम किया है जो संसदीय लोकतंत्र और समानता पर आधारित हो। कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है और इसी के साथ पार्टी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का प्रारंभ नागपुर में विशाल रैली के साथ कर रही है।