Lokmat Wrap-up: छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले समेत रविवार दिनभर की बड़ी खबरों का जंक्शन

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 21, 2018 05:02 IST2018-05-21T05:02:49+5:302018-05-21T05:02:49+5:30

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने उड़ा दी सुरक्षा बलों की कार तो यूपी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत। 20 मई दिनभर की सभी बड़ी खबरें।

Complete news round up of 20th May 2018 Lokmat News | Lokmat Wrap-up: छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले समेत रविवार दिनभर की बड़ी खबरों का जंक्शन

Lokmat Wrap-up: छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले समेत रविवार दिनभर की बड़ी खबरों का जंक्शन

नई दिल्ली, 21 मईः रविवार 20 मई को देश और दुनिया में बहुत कुछ घटित हुआ। खबरों के भंडार से हम आपके लिए लाए हैं दिनभर की चुनिंदा खबरें...

1. छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चोलानार गांव के नजदीक माओवादियों के एक हमले में आज दोपहर सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। माओवादियों ने सुरक्षाबलों का वाहन आई ई डी विस्‍फोट से उड़ा दिया। छह जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। यह घटना चोलानार गांव के पास हुई हमले में शहीद जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात थे और जगरगुंडा से करनदुल की और लौट रहे थे।

अधिक पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रूस की एक दिन की यात्रा पर सोमवार सुबह रवाना होंगे। मोदी, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन के साथ सोची शहर में वार्ता करेंगे। यह वार्ता दोनों देशों के बीच नियमित परामर्श का हिस्‍सा है। मोदी तथा पुतिन की यह वार्ता प्रोटोकॉल और निर्धारित एजेंडे से हट कर होगी।  इसका उद्देश्‍य दोनों देशों के संबंधों को सुदृढ करना है।

अधिक पढ़ेंः- राष्ट्रपति पुतिन के साथ अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी, जानें रूस दौरे की 8 बड़ी बातें

3. उत्‍तर प्रदेश के कानपुर और कानपुर देहात जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या ग्‍यारह हो गई है। गंभीर रूप से बीमार अनेक लोगों का विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। पांच लोगों की कानपुर देहात के रूरा और छह लोगों की कानपुर जिले के सचेंडी इलाके में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। मुख्‍य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  आबकारी विभाग की कई टीमें जहरीली शराब बेचने वाली दुकानों की तलाशी ले रही हैं।

अधिक पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब ने निकल ली कई जिंदगियां

4. जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि मंत्रिपद आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच 30..30 महीने सत्ता साझा करने के फार्मूले की खबरों को 'फर्जी' करार दिया।

अधिक पढ़ेंः- क्या कर्नाटक में बारी-बारी से सरकार चलाएंगे कांग्रेस और जेडी(एस)?

5. पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से गोलीबारी रोकने की ‘अपील’ की थी। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में सीमा के दूसरी ओर एक जवान की मौत हो गई जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने यह कार्रवाई रोकने की अपील की थी। 

अधिक पढ़ेंः- पाकिस्तान की तरफ से फिर शुरू हुई गोलीबारी, कुछ घंटे पहले कर चुका है सीजफायर की 'अपील'

6. इस्तांबुल से दिल्ली आ रहे एक विमान में असहज स्थिति पैदा हो गई। महिला सहयात्री के बगल में एक रूसी व्यक्ति यात्रा कर रहा था। रूसी यात्री ने कथित रूप से पैंट की जिप खोली और महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा। रूसी यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिक पढ़ेंः- उड़ान के दौरान महिला के बगल में बैठकर हस्तमैथुन कर रहा था विदेशी, प्लेन से उतरते ही गिरफ्तार

7. 2014 में हॉलीवुड की एक फिल्म रिलीज हुई थी 'लूसी'। इस फिल्म में एक्ट्रेस स्कारलेट जोहान्सन के पेट में ड्रग्स डालकर स्मगलिंग करवाई जा रही थी। कुछ ऐसा ही फिल्मी सीन नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला। मादक पदार्थ ब्यूरो (एनबीसी) ने कोकीन की कथित रुप से तस्करी करने को लेकर ब्राजील की 25 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया। उसने कोकीन के 106 कैप्सूल निगल लिये थे।

अधिक पढ़ेंः- दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ब्राजील की एक महिला, शरीर में थे कोकीन के 106 कैप्सूल

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Complete news round up of 20th May 2018 Lokmat News

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे