उत्तर प्रदेश: कानपुर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 10 बीमार

By भाषा | Published: May 20, 2018 02:25 PM2018-05-20T14:25:45+5:302018-05-20T16:41:50+5:30

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

Uttar Pradesh: Four people died after drinking poisonous liquor in Kanpur, 10 sick | उत्तर प्रदेश: कानपुर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 10 बीमार

उत्तर प्रदेश: कानपुर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, 10 बीमार

कानपुर: 20 मई: सचेंडी थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि यह घटना आज सुबह हुई। राजेन्द्र कुमार (48) और रतनेश शुक्ला (51) नाम के दो व्यक्ति अपने-अपने आवास पर मृत पाये गये।

उन्होंने बताया कि 12 लोगों को उनकी तबियत बिगड़ने पर विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जगजीवन राम (62) और उमेश (30) नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि इन सभी लोगों ने शराब के सरकारी ठेके से शराब लेकर पी थी।

वहीं, डाक्टरों ने बताया कि जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुई हैं। कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए 50 - 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया है।

Web Title: Uttar Pradesh: Four people died after drinking poisonous liquor in Kanpur, 10 sick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे