नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नयी पुस्तक में हिंदुत्व से जुड़ी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बृहस्पतिवार को खुर्शीद की राय से खुलकर असहमति जताई और कहा कि हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस करना गलत और अतिशयोक्ति है।
आजाद ने खुर्शीद की पुस्तक का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिलीजुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जेहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।’’
आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख नेता हैं। खुर्शीद कई मौकों पर इस समूह की खुलकर आलोचना कर चुके हैं और वह गांधी परिवार के भरोसेमंद माने जाते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, "हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा। मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है।’’
इस बीच, राजधानी दिल्ली के एक वकील ने इस मामले में खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है। वकील विवेक गर्ग के मुताबिक खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में लिखा है, ‘‘साधु व संतों के लिए जाने जाने वाले सनातन धर्म और खालिस हिंदूवाद (क्लासिकल हिन्दुइज्म) को हिंदुत्व के एक असभ्य रूप द्वारा एक तरफ धकेला जा रहा है, यह सभी मानदंडों पर हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे समूहों के जिहादी इस्लाम के समान राजनीतिक संस्करण है।’’
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कांग्रेस से सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से 'हिंदुओं की भावनाओं और हिंदुत्व' को अपमानित करने वाले सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में जोशी ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंदू मंदिरों में जाकर अपना गोत्र बताते हैं, हिंदू आचरण का दिखावा करके यह बताते हैं वे भी हिंदू हैं और हिंदू समर्थक हैं।
केंदीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं। आप उस आदमी के खिलाफ क्या कार्रवाई करना चाहते हैं? जिसने हिंदुओं की भावना और हिंदुत्व को अपमानित किया है।’’ उन्होंने कहा कि हिंदू कोई जाति या कोई धर्म नहीं है बल्कि यह जीवन का तरीका है। जोशी, खुर्शीद द्वारा उनकी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।