दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम की अनुमति, कहा- इससे माहौल खराब होगा
By शिवेंद्र राय | Updated: August 27, 2022 10:12 IST2022-08-27T10:00:18+5:302022-08-27T10:12:07+5:30
28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में होने वाले हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली है। विश्व हिंदू परिषद ने मुनव्वर का के कार्यक्रम को अनुमति न देने के लिए दो दिन पहले, 25 अगस्त को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी थी।

विहिप ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर फारूकी का शो रद्द करने की मांग की थी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की लाइसेंस शाखा ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी के राजधानी में होने वाले कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है। मुनव्वर फारूकी का कार्यक्रम सेंट्रल दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में 28 अगस्त को होना था। दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम का विश्व हिंदू परिषद ने विरोध किया था। विहिप ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर फारूकी का शो रद्द करने की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्थानीय शाखा ने लाइसेंस विभाग को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मुनव्वर के कार्यक्रम से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का खतरा है। लाइसेंस विभाग के जेसीपी ओपी मिश्रा ने पुष्टि की है कि स्थानीय (केंद्रीय) जिला पुलिस की रिपोर्ट के बाद कार्यक्रम को अनुमति न देने का फैसला लिया गया।
Delhi Police denies permission to stand up comedian Munawar Faruqui to perform show
— ANI Digital (@ani_digital) August 27, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/pr8fjTdXpu#MunawarFaruqui#comedian#DelhiPolicepic.twitter.com/As4WLtRNb9
28 अगस्त को डॉ एसपीएम सिविक सेंटर, केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में होने वाले मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम के लिए आवेदन पश्चिमी दिल्ली के निवासी गुरसिमर सिंह रयात ने दिया था। लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इस कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था। पत्र में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कहा गया, "मुनव्वर फारूकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है। यह व्यक्ति अपने शो में हिन्दू देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। मेरा आपसे निवेदन है है कि इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।"
पहले भी विवादों में रहे हैं मुनव्वर
इससे पहले भी मुनव्वर फारूकी विवादों में रह चुके हैं। मुनव्वर पर साल 2021 में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। इस मामले में मुनव्वर को एक महीना जेल काटना पड़ा था। हाल ही में 20 अगस्त को भी हैदराबाद में मुनव्वर का कार्यक्रम हुआ था। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था। भाजपा विधायक टी. राजा ने धमकी दी थी कि वह उस कार्यक्रम स्थल को जला देंगे जहां मुनव्वर का कार्यक्रम होगा।