लाइव न्यूज़ :

सीएम योगी यूपी के रिक्त पद भरने को लेकर हुए एक्टिव, निर्देश में कहा- खाली पदों की लिस्ट चयन आयोग को भेजे अफसर

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 6, 2024 20:24 IST

गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर सूबे के सभी विभागों के प्रमुख सचिवों तथा सचिवों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के खाली पड़े पदों को भरते के मामले में निर्देश दिए।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने को लेकर एक्टिव हुएचुनाव आचार संहिता खत्म होते ही सीएम योगी ने अपनी आवास पर सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई उन्होंने नियुक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य में रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय की जाए

लखनऊ: इस लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने को लेकर एक्टिव हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर सूबे के सभी विभागों के प्रमुख सचिवों तथा सचिवों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के खाली पड़े पदों को भरते के मामले में निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को ना भरने पाने की वजह जानने के बाद उन्हें खाली पड़े पदों की सूची बनाकर आयोग को भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने नियुक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य में रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय की जाए।

इस वजह से रिक्त पदों की ली गई सुध

कहा जा रहा है कि राज्य के हर विभाग में हजारों पद रिक्त हैं। जिन्हें भरने को लेकर वादे किए जाते हैं लेकिन पद भर नहीं रहे। इन रिक्त पदों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान योगी सरकार पर निशाना साधा था। इन दोनों विपक्षी नेताओं के खाली पड़े पदों को ना भरे जाने को लेकर योगी सरकार पर किए गए हमलों से सूबे के युवा भाजपा सरकार के खिलाफ हुए, जिसका नुकसान चुनाव के दौरान भाजपा को उठाना पड़ा।

यही वजह रही ही चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही सीएम योगी ने अपनी आवास पर सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें सका कि जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं। उन्हें भरने के लिए तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए और नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाए। इसके साथ ही हर विभाग चयन आयोगों से संपर्क बनाएं और त्रुटिपूर्ण अधियाचन ना भेजा जाए और चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय कर कार्य किया जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था का उपयोग किया जाए, ताकि और अधिक विलंब इस मामले में ना हो। 

बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो : 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण करने की कार्यवाही को और तेज करने के निर्देश दिए और कहा, इसके लिए खरीद की प्रक्रिया समय से पूरी की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि सभी शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक कैलेंडर इस प्रकार तैयार किया जाए ताकि 10 मई तक सभी आवश्यक परीक्षाएं सम्पन्न हो जाएँ। भीषण गर्मी के मौसम में परीक्षाओं से परहेज किया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने मनरेगा श्रमिकों के पारिश्रमिक के भुगतान में अनावश्यक विलंब ना किए जाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है, ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचे।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई