सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में नहीं हुआ कोई दंगा, न कोई पलायन

By रुस्तम राणा | Updated: December 19, 2021 15:42 IST2021-12-19T15:38:33+5:302021-12-19T15:42:19+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में रही विपक्षी पार्टियों को सरकारों पर निशाना साधते हुए हुए बोले कोसी का दंगा कोई भूला नहीं है। जवाहर बाग में क्या होता था। याद करिये। हमारी सरकार में पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कोई पलायन नहीं हुआ।

CM Yogi Adityanath Yogi slams sp, bsp and Congress in Mathura | सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में नहीं हुआ कोई दंगा, न कोई पलायन

सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश

मथुरा: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 को लेकर सियासी पार्टियां ताबड़-तोड़ रैलियां कर रही हैं। रविवार को मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में रही विपक्षी पार्टियों को सरकारों पर निशाना साधते हुए हुए बोले कोसी का दंगा कोई भूला नहीं है। जवाहर बाग में क्या होता था। याद करिये। हमारी सरकार में पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कोई पलायन नहीं हुआ। 

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, जो व्यापारी जो प्रताड़ित हिन्दू पिछली सरकारों में पेशेवर अपराधियों और माफिया द्वारा यहां से भगाए गए थे वे व्यापारी, वे हिन्दू अपने घरों में आए हैं और शान से अपने घरों में रह रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज प्रदेश से पलायन होता है पेशेवर अपराधियों और माफियाओं का। तो फिर सपा, बसपा और कांग्रेस को क्यों पीड़ा है। 

मथुरा के महाविद्या स्थित रामलीला मैदान पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आयकर के छापों से सपा परेशान हो रही है। इस पर मैंने एक व्यक्ति से पूछा कि यह सब क्यों हो रहा है तो उन्होंने कहा कि आपको पता नहीं चोर की दाढ़ी में तिनका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल साल में किसी की संपत्ति 200 गुना बढ़ जाएगी। क्या कोई सोच सकता था, लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार में यह सब देखने को मिला। 

मुख्यमंत्री ने सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने जो कहा वो पूरा किया। भेदभाव नहीं किया। सभी को विद्युत कनेक्शन दिए। विकास सबका, तुष्टीकरण किसी का नहीं किया। विधवा महिला व वृद्धावस्था को पेंशन एक हजार रुपये किया। गरीबों को निशुल्क राशन दिया। राज्य में दोबारा सत्ता पाने के लिए बीजेपी पार्टी की सरकार के द्वारा प्रदेश में कई तरह की योजनाओं का शिलान्यास, या उनकी नींब रखने का काम किया जा रहा है।

Web Title: CM Yogi Adityanath Yogi slams sp, bsp and Congress in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे