CM Yogi Adityanath: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लोकार्पण/शिलान्यास के बाद समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया। इसके साथ उन्होंने कह दिया कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समजवादी पार्टी के दरिंदे है, जो बहू बेटियों की सुरक्षा के साथ रोजाना खिलवाड़ करते हैं। ये भी कह बोल दिया कि वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते हैं। अब इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है।
दूसरी ओर राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम के समग्र विकास को गति प्रदान करने वाली ₹1,000 करोड़ से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि अयोध्या आज देश की पहली सोलर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं।
डबल इंजन की सरकार विकास और निवेश के लिए, रोजगार और अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए तथा मातृशक्ति की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सतत कार्य कर रही है। जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!
उन्होंने आगे कहा, 'विकास भी चल रहा है, लोक-कल्याण भी है, सुरक्षा का बेहतर माहौल भी है, तो स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को परेशानी हो रही है'।