छठ महापर्व के लिए सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, 25 करोड़ के सरकारी खर्च पर बनाए जा रहे है 1100 घाट

By भाषा | Updated: October 14, 2022 12:38 IST2022-10-14T12:27:49+5:302022-10-14T12:38:50+5:30

छठ पूजा की तैयारियों पर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपए की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपए हो गया है और 1,100 घाटों पर छठ का पर्व मनाया जाएगा।’’

CM Kejriwal big announcement Chhath Puja 2022 1100 Ghats built govt expenditure 25 crores | छठ महापर्व के लिए सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, 25 करोड़ के सरकारी खर्च पर बनाए जा रहे है 1100 घाट

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsइस साल छठ पूजा को लेकर सीएम केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि 25 करोड़ की सरकारी खर्चे पर 1100 घाट बनाए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इन घाटों पर हर तरह की सुविधा देखने को मिलेगी।

Chhath Puja 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा के लिए बड़ी तैयारियां की हैं और इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। आपको बता दें कि इस साल छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 

इन 1100 घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई

मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार तथा बिजली (पावर बैकअप) उपलब्ध कराने जैसी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

पहले 69 घाटों के लिए केवल 2.5 करोड़ रुपए ही होते थे आवंटित, अब होते है 25 करोड़- केजरीवाल

इस पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दो साल में महामारी के कारण यह त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया। 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से इस पर्व का जश्न बड़ा बना है। हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपए की निधि आवंटित करती थी, लेकिन अब यह बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपए हो गया है और 1,100 घाटों पर छठ का पर्व मनाया जाएगा।’’ 

कोरोना से राहत के लिए छठी मैया से कीजिए प्रार्थना-सीएम अरविंद केजरीवाल 

मुख्यमंत्री ने लोगों से न केवल अपने लिए, बल्कि देश को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘संक्रमण की तीव्रता बेशक कम हो गई है, लेकिन महामारी अब भी बरकरार है। कृपया कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं और मास्क पहनें। जुर्माना भले ही हटा दिया गया है, लेकिन कृपया नियमों का पालन करें।’’ 

Web Title: CM Kejriwal big announcement Chhath Puja 2022 1100 Ghats built govt expenditure 25 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे