जयपुर 27 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खेल कोटे से चयनित एथलीट शेर सिंह को उप निरीक्षक पुलिस (एसआई) के पद पर वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरूद्ध ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान क्रीड़ा पदक विजेताओं को ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्ति नियम, 2017 (संशोधित नियम, 2020) के नियम 3(8) के तहत गठित समिति की अनुशंसा पर युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा खेल कोटे में चयनित अभ्यर्थी शेर सिंह को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम-1989 के तहत उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।