दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- LNJP व राजीव गांधी अस्पताल में ICU बेड की संख्या बढ़ायी गयी

By भाषा | Updated: July 6, 2020 18:02 IST2020-07-06T18:02:25+5:302020-07-06T18:02:25+5:30

कुछ दिन पहले तक, दिल्ली के एलएनजेपी में 60 आईसीयू बेड और राजीव गांधी अस्पताल में 45 आईसीयू बेड थे। उन्हें बढ़ाकर क्रमशः 180 और 200 कर दिया गया है।

CM Arvind Kejriwal of Delhi said - Number of ICU beds increased in LNJP and Rajiv Gandhi Hospital | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- LNJP व राजीव गांधी अस्पताल में ICU बेड की संख्या बढ़ायी गयी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- LNJP व राजीव गांधी अस्पताल में ICU बेड की संख्या बढ़ायी गयी

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करने के तुरंत बाद आईसीयू बेड में वृद्धि के बारे में ट्वीट किया।अरविंद केजरीवाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ठीक हुए 1,000 वें कोविड-19 मरीज को सम्मानित भी किया। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अब भारत दुनिया में संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है।

नयी दिल्लीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि सरकार अपने अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए हर प्रयास कर रही है तथा लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में इनकी संख्या बढ़कर क्रमश: 180 और 200 की गयी है।

दोनों अस्पताल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 अस्पताल हैं। केजरीवाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करने के तुरंत बाद कोरोना वायरस रोगियों के लिए आईसीयू बेड में वृद्धि के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने अस्पताल में ठीक हुए 1,000 वें कोविड-19 मरीज को सम्मानित भी किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिन पहले तक, एलएनजेपी में 60 आईसीयू बेड और राजीव गांधी अस्पताल में 45 आईसीयू बेड थे। उन्हें बढ़ाकर क्रमशः 180 और 200 कर दिया गया है। कोविड अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद, सरकार अब आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।’’

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 24 हजार से अधिक-

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 24, 248 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 697413 जा पहुंची है। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना से 24 हजार से ज्यादा नए मामले देश में सामने आए हैं। साथ ही देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 425 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। 

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 19693 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 253287 है। वहीं, 424432 लोग इस महामारी से ठीक/डिस्चार्च भी हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 5 जुलाई तक देश में 99,69,662 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी रविवार को 1,80,596 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,850 नए मामले सामने आए थे।

Web Title: CM Arvind Kejriwal of Delhi said - Number of ICU beds increased in LNJP and Rajiv Gandhi Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे