लाइव न्यूज़ :

संगीत में रुचि रखने वाले युवा संगीतकारों के लिए सिटी एनसीपीए स्कॉलरशिप का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2023 14:24 IST

एनसीपीए भारतीय शास्त्रीय संगीत के छात्रों के लिए 'सिटी एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर यंग म्यूजिशियंस' के एक और संस्करण की पेशकश कर रहा है, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Open in App

मुंबईनेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए), मुंबई और सिटी इंडिया ने 'सिटी एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर यंग म्यूजिशियंस' (युवा संगीतकारों के लिए सिटी एनसीपीए स्कॉलरशिप) की वापसी की घोषणा की है इसके आवेदन के लिए वे छात्र मान्य हैं, जो हिंदुस्तानी संगीत के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण ले रहे है  इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य मुख्य रूप से युवा और संगीत (वोकल- ध्रुपद और ख्याल, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक- मेलोडी) का प्रशिक्षण लेने वाले 18 से 35 वर्ष के आयु समूह के लोगों को प्रोत्साहित करना है, नौ उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, ताकि वे हिंदुस्तानी संगीत में कुशलतापूर्वक पूर्णकालिक उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।  

स्कॉलरशिप विवरण: 

•हिंदुस्तानी संगीत (वोकल- ख्याल / ध्रुपद, और मेलोडी इंस्ट्रूमेंट्स- बाँसुरी, हारमोनियम, वायलिन, सितार, सरोद, आदि) के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण के लिए आवेदन मान्य हैं•स्कॉलरशिप मूल्य: दो वर्षों के लिए 10,000/- रुपए प्रति माह (अप्रैल 2024 से मार्च 2026)•आवेदन भेजने के लिए लिंक: indianmusicscholarships@ncpamumbai.com •आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी, 2024•शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए ऑडिशन का आयोजन वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर फरवरी 2024 में किया जाएगा•कॉन्टैक्ट नंबर: 8928001896 (सिर्फ सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच)•ख्याल और मेलोडी इंस्ट्रूमेंट्स के लिए आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष (1 मार्च, 2024 तक)•ध्रुपद के लिए आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष (1 मार्च, 2024 तक) 

ध्यान रखने योग्य बिंदु:

•कृपया अपने बायोडाटा में उस श्रेणी (ख्याल / ध्रुपद / मेलोडी इंस्ट्रूमेंट का नाम) का उल्लेख करें, जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं•आवेदन में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, पता, कॉन्टैक्ट नंबर / अल्टरनेट कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी, पेशेवर योग्यता, शिक्षकों / गुरुओं सहित संगीत प्रशिक्षण का विवरण, कुल प्रशिक्षण में लगने वाले वर्षों की संख्या, उपलब्धियों / पुरस्कार / स्कॉलरशिप और प्रस्तुतियों का विवरण, और अन्य उल्लेखनीय विवरण•कृपया संगीत प्रस्तुतियों के प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई कोई प्रतियाँ / ऑडियो या वीडियो क्लिप न भेजें •लिस्टिंग फॉर्मेट में सभी विवरणों वाला बायोडाटा पर्याप्त होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल या टेलीफोन के माध्यम से आगे की सूचना प्रदान की जाएगी

पात्रता मानदंड और सामान्य निर्देश: 

•उम्मीदवार के बायोडाटा को ही उसका आवेदन माना जाएगा। भरने के लिए अलग से कोई फॉर्म नहीं है•जो उम्मीदवार अप्रैल 2024 से मार्च 2026 के दौरान संगीत के क्षेत्र में अन्य छात्रवृत्ति / अनुदान के लाभार्थी हैं, वे पात्र नहीं हैं•जो उम्मीदवार पूर्णकालिक / अंशकालिक कामकाजी पेशेवर हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है। ऑल इंडिया रेडियो के 'ए' ग्रेड वाले सहित पेशेवर संगीतकार भी इस स्कॉलरशिप के पात्र नहीं हैं•कूरियर के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे। सिर्फ ऊपर उल्लिखित ईमेल आईडी पर प्राप्त आवेदनों को ही मान्यता प्राप्त होगी •सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हैं•10 जनवरी, 2024 के बाद जो आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा•एनसीपीए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8928001896 (सिर्फ सोमवार से शुक्रवार) 

टॅग्स :संगीतमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील