नयी दिल्ली, 22 दिसंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंगलवार को देश में अपने अनेक केंद्रों पर आयोजित समारोह में 3,700 से ज्यादा कर्मियों को पदोन्नति दी।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रवेश स्तर रैंक के 1,989 कांस्टेबल को पदोन्नति देते हुए उन्हें हेड कांस्टेबल बनाया गया। वहीं 1,751 हेड कांस्टेबल को सहायक उप-निरीक्षक बनाया गया जबकि सात सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति उप निरीक्षक के तौर पर की गई।
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश के भीतर गैर राजपत्रित रैंक के कुल 3,711 कर्मियों को पदोन्नत किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।