CISCE Result 2018: ICSE Class 10 Result 2018 और ISC Class 12 Result 2018 इस दिन होंगे घोषित, देखें cisce.org पर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 3, 2018 09:56 IST2018-05-03T09:56:35+5:302018-05-03T09:56:35+5:30
CISCE Board Exam Result 2018: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE (The Council for Indian School Certificate Examination CISCE) ने अपनी वेबसाइट cisce.org पर ICSE और ISC बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2018 जारी करने की तारीख का खुलासा कर दिया है. CISCE बोर्ड ने ICSE Class 10 की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2018 तक आयोजित की थीं और ICSE Class 12 परीक्षाएं 7 फरवरी 2018 से शुरू होकर 2 अप्रैल तक आयोजित कराई गयी थीं.

CISCE Result 2018: ICSE Class 10 Result 2018, ISC Class 12 Result 2018 Dates
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE (The Council for Indian School Certificate Examination CISCE) ने फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गयी ICSE Class 10 Board Exam और ISC Class 12 Board Exam के परिणाम की तारीख़ ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दी है. ICSE के छात्र अपने 10th और 12th के परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org के साथ - साथ वेबसाइट http://cisce.examresults.net/ और http://results.nic.in/ पर 25 मई 2018 को देख सकते हैं.
कुछ ऐसे देख सकते हैं ICSE Class 10 Result 2018 और ISC Class 12 Result 2018:-
1. ICSE और ISC बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर क्लिक करें
2. ICSE Result 2018 और ISC Result 2018 लिंक को वेबसाइट पर सर्च करें
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जायेगा
4. फील्ड में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
5. "सबमिट" बटन पर क्लिक करें
6. ICSE Class 10 Result 2018 और ISC Class 12 Result 2018 का अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।