लाइव न्यूज़ :

आतंकवाद पर अपनी सोच को लेकर चीन को आत्मनिरीक्षण करना होगा- भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

By शिवेंद्र राय | Updated: August 13, 2022 17:01 IST

भारत और अमेरिका की कोशिश है कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रऊफ की वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाये और उसकी संपत्ति फ्रीज की जाए। लेकिन चीन इसमें रोड़ा अटका रहा है। सुरक्षा परिषद में चीन की अब्दुल रऊफ को बचाने की कोशिशों पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन को अपना आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देचीन को आतंकवाद पर सोच साफ करनी होगी- एस जयशंकरसुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है- एस जयशंकरभारत सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनने का प्रबल दावेदार- एस जयशंकर

नई दिल्ली: हाल ही चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका की कोशिशों को झटका दिया था। भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिश की थी। लेकिन चीन ने इस पर यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि अबुल रऊफ अजहर के बारे में जानकारी की कमी है। दरअसल 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में किसी को वैश्विक आतंकियों की संयुक्त राष्ट्र की सूचि में शामिल कराने के लिए सभी 15 सदस्यों का सहमत होना जरूरी है।

अब इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब आया है। न्यूज 18 कन्नड़ से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर अपनी खुद की विश्वसनीयता का आत्मनिरीक्षण करना चीन के लिए जरूरी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि  “हमें दृढ़ रहने की जरूरत है और कोई समझौता नहीं करना चाहिए। इन आतंकियों को ब्लैक लिस्ट करना हमारे लिए स्वाभाविक है। जब अन्य देश इसे अवरुद्ध करते हैं, तो यह उन्हें सोचना है कि आतंकवाद की बात करते समय उनकी अपनी विश्वसनीयता के लिए इसका क्या मतलब है।"

अगर अब्दुल रऊफ एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हो जाता है तो उसकी वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लग जाएगा और साथ ही पाकिस्तान को उसकी संपत्ति को फ्रीज करना पड़ेगा और हथियारों और संबंधित सामग्रियों तक उसकी पहुंच को रोकना पड़ेगा।

भारतीय विदेशमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े हिस्से का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिनिधित्व नहीं है। चीन, रूस, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस वीटो शक्तियों के साथ स्थायी सदस्य हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत जैसे शीर्ष अर्थव्यवस्था और आबादी वाले देश संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में इजाफा करेंगे। सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि समकालीन वैश्विक वास्तविकता को सही से दर्शाने करने के लिए स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है। भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी और जापान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के प्रबल दावेदार हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

टॅग्स :S JaishankarअमेरिकाAmericaमसूद अजहरUN Security CouncilMasood Azhar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई