तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को तेलंगाना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। कार्यालय सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राव दो सितंबर को दिल्ली में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। सूत्रों ने बताया कि उनके तीन सितंबर तक राज्य लौटने की संभावना है। अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं है कि वह दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान किसी केंद्रीय मंत्री से भी मिलेंगे या नहीं। टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने संवाददाताओं को बताया कि टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री केसीआर राज्य के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।