पीएम मोदी के 'हल्दी किसानों का अपमान' वाले बयान पर KTR ने दिखाया बॉन्ड पेपर, किया सवाल

By मनाली रस्तोगी | Published: May 8, 2023 12:46 PM2023-05-08T12:46:16+5:302023-05-08T12:47:59+5:30

के.टी. राम राव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "हल्दी किसानों का वास्तविक अपमान यह है कि उन्हें संसद चुनाव के समय बॉन्ड पेपर पर हल्दी बोर्ड लगाने का वादा किया जा रहा है और फिर कई विरोधों के बावजूद देने से इनकार करके उन्हें धोखा दिया जा रहा है।"

On PM Modi's insult to turmeric farmers comment KTR shows bond paper | पीएम मोदी के 'हल्दी किसानों का अपमान' वाले बयान पर KTR ने दिखाया बॉन्ड पेपर, किया सवाल

(फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना के इंडस्ट्री मिनिस्टर के.टी. राम राव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि हल्दी किसानों का असली अपमान उनसे किए गए वादों को विफल करना है।उन्होंने पूछा कि क्या आप निजामाबाद से अपने भाजपा सांसद के इस बांड के कागजी वादे को पहचानते हैं?

नई दिल्ली: कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने कहा कि हल्दी एक प्रतिरक्षा बूस्टर है, तो कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाया। पीएम मोदी ने कर्नाटक में अपनी आखिरी चुनावी रैली में कहा, "उन्होंने मेरा नहीं बल्कि हल्दी किसानों का अपमान किया है।" इस बीच तेलंगाना के इंडस्ट्री मिनिस्टर के.टी. राम राव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि हल्दी किसानों का असली अपमान उनसे किए गए वादों को विफल करना है। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे और इंडस्ट्री मिनिस्टर के.टी. राम राव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "हल्दी किसानों का वास्तविक अपमान यह है कि उन्हें संसद चुनाव के समय बॉन्ड पेपर पर हल्दी बोर्ड लगाने का वादा किया जा रहा है और फिर कई विरोधों के बावजूद देने से इनकार करके उन्हें धोखा दिया जा रहा है। क्या आप निजामाबाद से अपने भाजपा सांसद के इस बांड के कागजी वादे को पहचानते हैं??"

कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होना है। चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में कर्नाटक में होने वाले चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने यहां जमकर चुनाव प्रचार किया है। पीएम मोदी ने 29 अप्रैल से अब तक करीब 18 जनसभाएं और छह रोड शो किए हैं। 

चुनाव कार्यक्रम की 29 मार्च को घोषणा होने से पहले मोदी ने जनवरी से तब तक सात बार राज्य का दौरा किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Web Title: On PM Modi's insult to turmeric farmers comment KTR shows bond paper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे