कोंडागांव (छत्तीसगढ़), छह मार्च छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली से एक मोटरसाइकिल के टकरा जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई।
कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के कोंडागांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदराबेड़ा गांव के पास यह घटना हुई। इसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों, श्रवण मरकाम :20:, महेश कोर्राम :26: और रोहित कोर्राम :19: की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवक शादी में पल्ली गांव गए थे। वापसी के दौरान जब वह गदराबेड़ा गांव के पास पहुंचे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। इस घटना में तीनों युवकों की घटनास्थल में मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।