नई दिल्ली, 22 मई। एक ओर जहां देश अपने विकास, आधुनिकता और न्यू इंडिया के जरिए दुनिया भर में अपन नई पहचान बना रहा है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का एक गांव अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। आज आई एक तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गांव का एक बच्चा नाले से पीने का पानी भर रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां सूखा पड़ा है लेकिन असल समस्या पानी के संसाधनों जैसे कुएं और हेण्डपंप का न होना है।
गांव की इस समस्या के बारे में जब दंतेवाड़ा कलेक्टर और डीएम सौरभ कुमार से बात की तो उन्होंने इस समस्या को अपने अधिकारियों से दिखवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर हेण्डपंप की कमी है तो जल्द ही गांव में नए हेण्डपंप लगवाए जाएंगे।