छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारना कलेक्टर रणबीर शर्मा को पड़ा भारी, सीएम भूपेश बघेल ने हटाया

By दीप्ती कुमारी | Published: May 23, 2021 05:29 PM2021-05-23T17:29:33+5:302021-05-23T17:29:33+5:30

सूरजपूर डीएम रणबीर शर्मा को एक युवक को थप्पड़ मारने पर सीएम ने पद से हटाने का निर्देश दिया है । इस मामले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया।

chhattisgarh surajpur collector removed after hitting man video goes viral cm bhupesh baghel take response on it | छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारना कलेक्टर रणबीर शर्मा को पड़ा भारी, सीएम भूपेश बघेल ने हटाया

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsछत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारने पर सुरजपूर डीएम को पद से हटाया गया, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देशछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा- मैं युवक और उसके परिजनों से माफी मांगता हूं आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा द्वारा युवक को थप्पड़ मारे जाने की निंदा की है

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा को एक युवक को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया । घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को उनके पद से हटा दिया गया।  इस मामले में खुद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ने संज्ञान लेते हुए आईएएस अधिकारी को पद से हटाने का निर्देश जारी किया । उन्होंने ट्वीट कर इस घटना दुखद निंदनीय बताया । दरअसल शनिवार को कलेक्टर ने एक युवक को कोरोना  नियमों का उल्लंघन करने पर थप्पड़ मार दिया था ।

क्या है पूरा मामला 

इस वीडियो में सूरजपुर के जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा गुस्से में एक आदमी को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं ।  साथ ही अधिकारी ने उसका फोन भी ज़मीन पर फेंक दिया । इसके बाद पुलिस अधिकारियों को उस आदमी को फिर से मारने का आदेश देते हुए देखे जा सकते हैं । इस आदमी की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में की गई है ।  वीडियो में वह आदमी बार-बार कह रहा था कि वह वैक्सीन लेने के लिए बाहर आया है ।  यह वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । 

मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ने किया ट्वीट

इस मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सूरजपुर डीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया । सीएम ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है ।  यह बेहद दुखद और  निंदनीय है ।  छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिए हैं ।' 

मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है । इस घटना से क्षुब्ध हूं । मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं ।'

आईएएस एसोसिएशन ने भी की निंदा 

सीएम के निर्देश के तुरंत बाद राज्य सरकार ने शर्मा को संयुक्त सचिव के रूप में नवा रायपुर मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया । रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है । इस बीच आईएएस एसोसिएशन ने भी शर्मा के कृति की कड़ी निंदा की । एसोसिएशन ने ट्वीट किया, ' यह अस्वीकार्य है । सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांत के खिलाफ है । सिविल सेवकों में सहानुभूति होनी चाहिए और इस कठिन समय में उपचारात्मक कार्य करना चाहिए ।' 

कलेक्टर ने मांगी थी माफी

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने माफी मांगी थी । उन्होंने कहा था  कि 'आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिखाया गया है। वह व्यक्ति  लॉकडाउन के दौरान बाहर था । उसने पहले कहा कि मैं टीकाकरण के लिए बाहर आया है लेकिन उसके पास इसके कोई  ठोस दस्तावेज नहीं थे । फिर बाद में उसने कहा कि वह अपनी दादी से मिलने जा रहा है । अधिकारी ने कहा कि उसने बदतमीजी की , तब मैंने थप्पड़ मारा । उन्होंने कहा कि मैं अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं और उस व्यक्ति का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था ।

Web Title: chhattisgarh surajpur collector removed after hitting man video goes viral cm bhupesh baghel take response on it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे