टाइटलर मामले में चन्नी, सिद्धू को स्पष्टीकरण देना चाहिए : भाजपा

By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:28 IST2021-10-30T21:28:56+5:302021-10-30T21:28:56+5:30

Channi, Sidhu should explain in Tytler case: BJP | टाइटलर मामले में चन्नी, सिद्धू को स्पष्टीकरण देना चाहिए : भाजपा

टाइटलर मामले में चन्नी, सिद्धू को स्पष्टीकरण देना चाहिए : भाजपा

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर भाजपा नेता तरुण चुग ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या उन्होंने दिल्ली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जगदीश टाइटलर के नाम का समर्थन किया था।

आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगे के सिलसिले में आया था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव चुग ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक के रूप में नामित किया गया है जबकि सिख विरोधी दंगे के विभिन्न चश्मदीदों ने उनका, कमलनाथ और सज्जन कुमार का नाम उजागर किया था, लेकिन इसके बाद भी ये सभी पार्टी के चहेते बने हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सिद्धू ने कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी, लेकिन अब उन्हें कांग्रेस का नेता होने में गर्व महसूस होता है?’’

चुग ने कहा कि चन्नी और सिद्धू समेत सिख नेताओं को कांग्रेस का हिस्सा होने पर पंजाब के लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई को बृहस्पतिवार को नई कार्यकारिणी समिति मिली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई कार्यकारिणी समिति के गठन को मंजूरी दी है। इसके स्थायी आमंत्रितों की सूची में वरिष्ठ नेता जे पी अग्रवाल, अजय माकन, कपिल सिब्बल, जनार्दन द्विवेदी, अरविंदर सिंह लवली, सुभाष चोपड़ा और टाइटलर के नाम हैं।

आप विधायक बलजिंदर कौर ने भी चन्नी और सिद्धू को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। एक संयुक्त बयान में कौर और पार्टी प्रवक्ता मानविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने सिखों के साथ न्याय तो नहीं किया लेकिन वह कब 1984 के नरसंहार के जख्मों पर नमक छिड़कना बंद करेगी।’’

ग्यासपुरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले ने एक बार फिर 1984 नरसंहार (सिख विरोधी दंगे) के बारे में उसकी मानसिकता जाहिर कर दी।’’ आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि कांग्रेस कभी सिखों को न्याय नहीं दे सकती। हालांकि, 1984 के बाद भी कई बार पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया। लेकिन कांग्रेस से सिख समुदाय और पंजाब के लोगों को हमेशा धोखा ही मिला।’’

आप नेताओं ने कहा कि चन्नी और सिद्धू समेत कांग्रेस के सभी नेताओं को टाइटलर को जो ‘सम्मान’ दिया गया है, उस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा कि वे पंजाब के लोगों को यह बताएं कि उन्होंने क्यों कांग्रेस पैनल में टाइटलर को ‘प्रतिष्ठित’ जगह देने पर अपनी ‘सहमति’ दी। उन्होंने कहा कि यह कदम सिख समुदाय के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है। चीमा ने कहा कि यह तो और स्तब्ध कर देने वाला है कि मुख्यमंत्री ने इस नियुक्ति पर अब तक आपत्ति नहीं दर्ज की।

उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि उनके अंदर नैतिक साहस नहीं है क्योंकि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए सिख समुदाय के हितों का सौदा भी कर सकते हैं। पंजाब के लोग इस धोखे को नहीं भूलेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने भी कांग्रेस पार्टी के इस कदम की निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे सिख समुदाय की भावना आहत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi, Sidhu should explain in Tytler case: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे