अमृतसर (पंजाब), 19 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बेअदबी की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना के एक दिन बाद रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर पहुंचे।
मुख्यमंत्री के शहर में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
इससे पहले दिन में, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अमृतसर में उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।