लाइव न्यूज़ :

बीआरएस 2024 के चुनाव के बाद केंद्र में बनाएगी सरकार, सीएम केसीआर ने कहा- सत्ता में आने पर 'दलित बंधु योजना' होगी लागू

By भाषा | Updated: April 15, 2023 07:28 IST

राव ने जनसभा में कहा, “मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी, हमारी और हमारी ही बनेगी। हो सकता है कि हमारे कुछ शत्रु इसे हजम न कर पाएं। लेकिन रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी है।”

Open in App
ठळक मुद्देचंद्रशेखर राव ने कहा, पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे देश में दलित बंधु योजना लागू की जाएगी। राव ने कहा, दलितों के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों के दौरान सिर्फ 1.25 लाख करोड़ खर्च किए हैं।

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) केंद्र में सरकार बनाएगी। ‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे देश में दलित बंधु योजना लागू की जाएगी। वर्ष 2021 में शुरू की गई ‘दलित बंधु योजना’ में अनुसूचित जाति के परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 100 प्रतिशत अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत दिए गए अनुदान को चुकाने की जरूरत नहीं होती।

राव ने यहां बी.आर. आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरएस को महाराष्ट्र में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और वह पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर प्रदेश से भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रही है। एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि यह आंबेडकर की अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

राव ने जनसभा में कहा, “मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी, हमारी और हमारी ही बनेगी। हो सकता है कि हमारे कुछ शत्रु इसे हजम न कर पाएं। लेकिन रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी है।” उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के 70 साल बाद भी देश में दलित सबसे गरीब हैं, जो शर्मनाक है। देश में बदलाव की वकालत करते हुए राव ने कहा कि राजनीतिक दल जीतें या हारें, लेकिन देश की जनता की जीत होती रहनी चाहिए।

राव ने कहा कि उनकी सरकार ने दलितों के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों के दौरान (इस साल के बजट सहित) 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि पिछली सरकार ने इतने ही समय में 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अनुसूचित जातियों के लिए कल्याणकारी योजना को 1.25 लाख परिवारों तक बढ़ाया जाएगा। राव ने कहा कि “केंद्र में हमारी सरकार बनी तो देश भर में हर साल 25 लाख दलित परिवारों को दलित बंधु योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।”

आंबेडकर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पहले कानून मंत्री आज की राजनीति में भी प्रासंगिक हैं और यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है कि समाज में समानता का उनका सपना पूरा हो। राव ने कहा कि आंबेडकर ने जो उपदेश दिया है, उस पर सभी को अमल करने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बीआरएस सरकार सेवा के क्षेत्र में आंबेडकर के नाम पर लोगों को दिए जाने वाले एक पुरस्कार के लिए 51 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी।

आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर इस कार्यक्रम में एकमात्र मुख्य अतिथि थे। आंबेडकर की प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। प्रकाश ने कहा कि उनके दादा का मानना था कि भारत की दूसरी राजधानी के रूप में एक और शहर घोषित करने की आवश्यकता थी और यह हैदराबाद होना चाहिए। करीब 146.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस प्रतिमा के निर्माण में 360 टन इस्पात और 114 टन कांसे का इस्तेमाल किया गया है।

टॅग्स :Chandrashekhar Raohyderabad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारत"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

भारतHyderabad Fire Accident: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, 1 की मौत; कई घायल

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील