लखनऊ: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर पहुंचने से पहले यूपी के गोंडा जिले में हादसे का शिकार हो गई, इस दौरान ट्रेन के 8 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना गोंडा-मानकपुर सेक्शन में हुई, फिलहाल सामने आई खबर के मुताबिक दो की मौत चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत-कार्य के निर्देश दिए। अब मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
ट्रेन को कुल 2661 किलोमीटर का सफर करना था, जिसमें से ट्रेन मात्र 938 किलोमीटर का सफर तय करने में सफल हो पाई, इस बीच ट्रेन को गोंडा से दोपहर 1:50 निकलने के बाद 05:30 बजे गोरखपुर पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को ध्यान में रखते हुए गोंडा जिले के आला-अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग मौके पर पहुंचे और जैसे भी राहत कार्य को अंजाम दें, इसके साथ घायलों का उपचार भी करवाएं।
ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उत्तर प्रदेश के गोंडा में पलट गए । हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर बचाव दल भेजा गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।