पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने जताया शोक
By दीप्ती कुमारी | Updated: September 2, 2021 10:42 IST2021-09-02T10:24:01+5:302021-09-02T10:42:25+5:30
पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का बुधवार रात दिल्ली में निधन हो गया ।पूर्व राज्यसभा सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने शोक जताया । पीएम ने कहा कि पत्रकार को उनकी बुद्धिमता एवं पारखी नजरों के लिए याद किया जाएगा ।

फोटो - पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का निधन
दिल्ली : पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का बुधवार रात दिल्ली में निधन हो गया । इस बात की जानकारी उनके बेटे कुषाण मित्र ने दी । कुषाण मित्रा ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "पिताजी का निधन कल देर रात हुआ । वह कुछ समय से पीड़ित थे ।" मित्रा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं ।
पूर्व राज्यसभा सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने शोक जताया । पत्रकार को उनकी बुद्धिमता एवं पारखी नजरों के लिए याद किया और उनके निधन पर शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “श्री चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धिमता एवं परख के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया जगत के साथ-साथ राजनीति में खुद की पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”
"Chandan Mitra Ji will be remembered for his intellect and insights. He distinguished himself in the world of media as well as politics. Anguished by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti," tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/gkhG4U2SQn
— ANI (@ANI) September 2, 2021
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "चंदन मित्रा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ । पत्रकारिता और राजनीति में उनके योगदान को याद किया जाएगा । उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है ।"
Anguished to hear about the demise of Chandan Mitra ji. His contribution in journalism and politics will be remembered. My deepest condolences to his family and followers. Om Shanti.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 2, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मित्रा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की औऱ कहा , "पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार श्री चंदन मित्रा जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ । उन्हें मीडिया और लोगों की सेवा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट करियर के लिए याद किया जाएगा । दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति"
Pained to learn about the demise of former MP and senior journalist Shri Chandan Mitra Ji. He will be remembered for his distinguished career in the field of media and service for people. My thoughts and prayers are with his family in this time of grief. Om Shanti
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 2, 2021
इसके अलावा तमाम बड़े नेताओं और शख्स ने चंदन मित्रा को उनके काम और स्वाभाव को याद करते हुए विन्रम श्रद्धांजलि दी । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उनके निधन पर शोक जताया ।
भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने मित्रा के साथ 1972 की एक तस्वीर पोस्ट की और कामना की कि उनका दोस्त जहां भी रहे, खुश रहे। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने अपने करीबी मित्र - पायनियर के संपादक एवं पूर्व सांसद चंदन मित्रा को आज सुबह खो दिया। हम ला मार्टिनियर के विद्यार्थियों के तौर पर एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए थे। हमने एक ही वक्त पर पत्रकारिता शुरू की थी और अयोध्या एवं भगवा लहर के उत्साह को साथ में महसूस किया था।” दासगुप्ता ने कहा, “मैं 1972 की एक स्कूल यात्रा के दौरान की अपनी और चंदन मित्रा की तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। मेरे प्रिय मित्र जहां भी रहो, खुश रहो। ओम शांति।
I am posting a photograph of Chandan Mitra and me together during a school trip in 1972. Be happy my dear friend wherever you are. Om Shanti pic.twitter.com/58vMvU6Wa9
— Swapan Dasgupta (@swapan55) September 2, 2021