चलपति ने दक्षिणी वायु कमान के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ के रूप में पद्भार संभाला

By भाषा | Updated: October 4, 2021 18:00 IST2021-10-04T18:00:34+5:302021-10-04T18:00:34+5:30

Chalapati takes over as 'Air Officer Commanding-in-Chief' of Southern Air Command | चलपति ने दक्षिणी वायु कमान के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ के रूप में पद्भार संभाला

चलपति ने दक्षिणी वायु कमान के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ के रूप में पद्भार संभाला

तिरुवनंतपुरम, चार अक्टूबर एयर मार्शल जे चलपति ने यहां दक्षिणी वायु कमान (एसएसी) के ‘एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ (एओसी-इन-सी) के रूप में पद्भार संभाला।

सोमवार को जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को कमान संभालने पर एयर मार्शल को एक प्रभावशाली ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। चलपति को विशिष्ट सेवा पदक भी मिल चुका है।

हैदराबाद पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद 1980 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए चलपति दिसंबर 1983 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह एक योग्य ‘फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ है और विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस पर एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं। दक्षिणी वायु कमान में अपने कार्यकाल से पहले, वह वायु सेना अकादमी के कमांडेंट थे।

उन्होंने अपना राष्ट्रीय रक्षा पाठ्यक्रम बांग्लादेश में पूरा किया और लंदन के किंग्स कॉलेज से सैन्य अध्ययन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chalapati takes over as 'Air Officer Commanding-in-Chief' of Southern Air Command

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे