लाइव न्यूज़ :

लालू यादव से संबंधित कथित रेल घोटाले मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी से की पूछताछ, राजद ने सीबीआई अधिकारियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2022 23:00 IST

सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से संबंधित मामले में पटना सहित एक साथ करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने राबड़ी देवी से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद राजद ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ने पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 'दुर्व्यवहार' किया और उन्हें 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल करते हुएऐ संबोधित किया।

Open in App
ठळक मुद्देसीबीआई ने बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से संबंधित करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी कीराजद ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 'दुर्व्यवहार' कियाराजद का आरोप है कि सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के साथ 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल किया

पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीब 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने यह छापेमारी कथिततौर पर रेल फर्जीवाड़े के मामले की।

एजेंसी द्वारा यह छापेमारी उस समय की गई है, जब बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गये हुए हैं।

इस छापेमारी के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सीबीआई ने पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 'दुर्व्यवहार' किया और 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल करते हुए उन्हें संबोधित किया।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एक टीम ने लालू यादव से संबंधित कथित रेल धोटाले के मामले में आज सुबह में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर छापा मारा था।

इस मामले में सीबीआई की वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी के आवास पर की गई रेड तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल से संबंधित थी। इस घोटाले में लालू दंपति के अलावा उनकी दो बेटियों मीसा भारती और हेमा सहित कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने आज हुई रेड के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से करीब 12 घंटों तक पूछताछ की। इस कार्रवाई को करने के लिए केंद्रीय एजेंसी को 10, सर्कुलर आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा था। 

बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता सीबीआई टीम की इस कार्रवाई का राबड़ी देवी के आवास के सामने जमा होकर विरोध कर रहे थे।

छापेमारी के बाद पार्टी की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाया, "सीबीआई केंद्र के इशारे पर राबड़ी देवी की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है। टीम को रेड में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने पूर्व सीएम के साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं टीम ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी के खिलाफ असंसदीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया।"

वहीं राजद द्वारा केंद्र पर आरोप लगाये जाने के बाद बिहार भाजपा के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस मामले में स्पष्ट करना चाहते हैं कि सीबीआई द्वारा लालू यादव के मामले में छापेमारी के मामले में केंद्र सरकार का कोई संबंध नहीं है। सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था है और वो अपने हिसाब से आरोपों की जांच करती है।"

राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड के बाहर सीबीआई रेड के खिलाफ धरना दे रहे राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता इज्या यादव ने गंभीर आरोप लगाये।

इज्या यादव ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई और केंद्र सरकार "प्रतिशोध" के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही थी तो लालू यादव दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं और तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर गये हुए हैं। ऐसे में उन्हें एक महिला का सम्मान करना चाहिए न कि उनके साथ पूछताछ के नाम पर बदसलूकी की जानी चाहिए।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :राबड़ी देवीलालू प्रसाद यादवसीबीआईपटनातेजस्वी यादवआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की