लाइव न्यूज़ :

Cauvery Water Dispute: पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने पीएम मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा, एजेंसी स्थापित करने की मांग की

By रुस्तम राणा | Updated: September 25, 2023 15:53 IST

जनता दल (एस) सुप्रीमो ने 23 सितंबर के उस पत्र की एक प्रति जारी की, जो उन्होंने "कर्नाटक जलाशयों से तमिलनाडु के लिए कावेरी जल छोड़ने के मामले में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे विवादों और मतभेदों को हल करने" के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को लिखा था। 

Open in App
ठळक मुद्देउन्होंने विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय समिति गठित करने का सुझाव दियाउन्होंने पीएम मोदी से जल शक्ति मंत्रालय को कावेरी के सभी जलाशयों का अध्ययन करने को कहासाथ ही केंद्र सरकार से स्वतंत्र एक बाहरी एजेंसी नियुक्त करने का निर्देश देने की अपील की

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल शक्ति मंत्रालय को कावेरी के सभी जलाशयों का अध्ययन करने के लिए विवाद में शामिल राज्यों और केंद्र सरकार से स्वतंत्र एक बाहरी एजेंसी नियुक्त करने का निर्देश देने की अपील की। उन्होंने ऐसी संकटपूर्ण स्थितियों में सभी संबंधित राज्यों पर लागू होने वाले एक उचित संकट फार्मूले की आवश्यकता पर भी बल दिया। 

यह देखते हुए कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून (जून से सितंबर तक) की विफलता के कारण, कर्नाटक में कावेरी बेसिन के चिन्हित/नामित चार जलाशयों में अपर्याप्त भंडारण है, उन्होंने कहा कि राज्य ऐसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है। सिंचाई की बात तो दूर, पीने के पानी की जरूरतों को पूरा करना भी बेहद मुश्किल है।  

जनता दल (एस) सुप्रीमो ने 23 सितंबर के उस पत्र की एक प्रति जारी की, जो उन्होंने "कर्नाटक जलाशयों से तमिलनाडु के लिए कावेरी जल छोड़ने के मामले में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे विवादों और मतभेदों को हल करने" के मुद्दों पर प्रधानमंत्री को लिखा था। 

पत्र में देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कावेरी बेसिन के सभी चार जलाशयों में 23 सितंबर तक उपलब्ध संयुक्त भंडारण केवल 51.10 टीएमसी (हजार मिलियन क्यूबिक फीट) है, जबकि खड़ी फसलों और पीने के पानी की आवश्यकता 112 टीएमसी है। अब तक जारी की गई 40 टीएमसी से अधिक अतिरिक्त पानी जारी करने के लिए दबाव बनाने में तमिलनाडु का रवैया न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि समता और प्राकृतिक न्याय के सभी सिद्धांतों के खिलाफ भी है, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि पीने का पानी उपलब्ध कराना संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है। और इसे राष्ट्रीय जल नीति में सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। 

उन्होंने मामले में सुझाव दिया कि कावेरी बेसिन में सभी पहचाने गए/नामित जलाशयों का तुरंत अध्ययन करने के लिए पार्टी राज्यों और केंद्र सरकार से स्वतंत्र एक बाहरी एजेंसी को नियुक्त किया जाए, जिसके पास एकीकृत जलाशय संचालन अध्ययन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हो।

उन्होंने कहा कि एजेंसी को पार्टी राज्यों के परामर्श से अध्ययन की रिपोर्ट कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) और कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के समक्ष विचार के लिए रखनी चाहिए। वर्षा में कमी, प्रवाह, जलाशय स्तर, भंडारण की स्थिति, फसल और पीने के पानी की आवश्यकताएं, कर्नाटक और तमिलनाडु में अलग-अलग मानसून, वास्तविक जैसे सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए एक उपयुक्त संकट फार्मूला प्राप्त करने की जिम्मेदारी एजेंसी को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय समिति गठित करने का सुझाव दिया, जो पार्टी राज्यों और केंद्र सरकार से जुड़ी नहीं होनी चाहिए।

मौजूदा जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए समिति को कर्नाटक और तमिलनाडु के जलाशयों का भी दौरा करना चाहिए। गौड़ा ने लिखा, समिति को उचित कार्रवाई के लिए न केवल सीडब्ल्यूएमए को बल्कि तत्काल राहत के उपाय के रूप में सुप्रीम कोर्ट को भी रिपोर्ट करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूएमए और सीडब्ल्यूआरसी को जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए कावेरी बेसिन में सभी चिन्हित/नामित जलाशयों का समय-समय पर दौरा करना चाहिए, खासकर 15 दिनों में एक बार, केवल उनके सामने रखे गए रिकॉर्ड पर निर्भर रहने के बजाय। 

पूर्व पीएम ने बताया कि कर्नाटक में इस साल अगस्त और सितंबर महीने में हुई बारिश पिछले 123 साल में सबसे कम है। गौड़ा ने कहा, "यह एक अभिशाप है कि कर्नाटक कावेरी बेसिन में ऊपरी तटवर्ती राज्य है और यह हमेशा निचले राज्य की मांगों को पूरा करने के लिए बाध्य है।"

टॅग्स :एचडी देवगौड़ाकावेरी नदी विवादनरेंद्र मोदीकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई