अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला : वाजे मुंबई में एनआईए के समक्ष पेश हुए

By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:37 IST2021-03-13T15:37:15+5:302021-03-13T15:37:15+5:30

Case of explosives found outside Ambani's house: Waje appeared before NIA in Mumbai | अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला : वाजे मुंबई में एनआईए के समक्ष पेश हुए

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला : वाजे मुंबई में एनआईए के समक्ष पेश हुए

मुंबई, 13 मार्च पुलिस अधिकारी सचिन वाजे शनिवार को दक्षिण मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए और पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदे एसयूवी वाहन पाए जाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस निरीक्षक कुंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे।

कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी में 25 फरवरी को विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच एनआईए कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी वाजे से मामले के सिलसिले में सूचना चाहती है, इसलिए वह एनआईए के दफ्तर में आए।

अंबानी के आवास के पास खड़े वाहन में विस्फोटक और एक धमकी भरा पत्र पाया गया था। एसयूवी मनसुख हिरन की थी, जिन्होंने दावा किया था कि एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। हालांकि, मामला तब और उलझ गया जब मनसुख भी पांच मार्च को ठाणे के नजदीक एक नदी किनारे मृत पाए गए।

हिरन की पत्नी ने वाजे पर अपने पति की संदिग्ध मौत में संलिप्त होने के आरोप लगाए थे। इसी हफ्ते वाजे को मुंबई अपराध शाखा से हटा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of explosives found outside Ambani's house: Waje appeared before NIA in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे