वादे के मुताबिक हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराने पर कंपनी के दो लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 1, 2021 02:03 PM2021-03-01T14:03:13+5:302021-03-01T14:03:13+5:30

Case filed against two people of the company for not providing helicopters as promised | वादे के मुताबिक हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराने पर कंपनी के दो लोगों पर मामला दर्ज

वादे के मुताबिक हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराने पर कंपनी के दो लोगों पर मामला दर्ज

नोएडा, एक मार्च नोएडा में एक व्यक्ति ने किराए पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली प्रभु हेली सर्विस कंपनी के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 82 में रहने वाले कोमल सिंह यादव ने थाना ईकोटेक-3 में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2020 को उनके बेटे की शादी थी। बहू को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए उन्होंने खैरपुर गुर्जर नॉलेज पार्क 5 में स्थित प्रभु हेली सर्विस कंपनी के से हेलीकॉप्टर बुक कराया था।

आरोप है कि हेलीकॉप्टर कंपनी को बुकिंग राशि 3,65,000 रुपए नकद अदा किया गया। लेकिन शादी वाले दिन आरोपियों ने हेलीकॉप्टर नहीं भेजा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो हेलीकॉप्टर कंपनी के संचालक अजय माहल तथा दीपक ने उनसे गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against two people of the company for not providing helicopters as promised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे