कार ने रिक्शा में टक्कर मारी, दो बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:52 IST2021-10-21T20:52:46+5:302021-10-21T20:52:46+5:30

कार ने रिक्शा में टक्कर मारी, दो बच्चों की मौत
जयपुर, 21 अक्टूबर जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक कार ने एक रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी जिससे रिक्शे में सवार दो बच्चों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र ने बताया कि छमोरा पुलिस चौकी के पास तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने रिक्शे को पीछे से टक्कर मार दी जिससे रिक्शे में सवार तस्मीन (8) और लकी (10) की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कार और रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।