लाइव न्यूज़ :

हाथरस की घटना पर बीजेपी के बड़े नेता का बयान- मैं जानता हूं यूपी में कभी भी गाड़ी पलट जाती है'

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2020 07:19 IST

हाथरस की घटना के बाद यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोपियों से जुड़े सवाल पर कहा है कि यूपी में गाड़ी कभी भी पलट जाती है।

Open in App
ठळक मुद्देहाथरस की घटना के बाद आरोपियों पर कैलाश विजयविर्गीय ने कहा- यूपी में कभी भी गाड़ी पलट जाती हैमंगलवार सुबह हो गई थी हाथरस की रेप पीड़िता की मौत, यूपी पुलिस पर रात में जबरन अंतिम सस्कार कराने का भी आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला के साथ गैंगरेप और फिर उसकी अस्पताल में मौत और फिर आधी रात को जबरन कराए गए अंतिम संस्कार के मुद्दे पर लोगों में रोष है। इस बीच आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी के एक बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बीजेपी नेता कैलाश विजयविर्गीय ने दलित युवती के साथ बर्बरता के चार आरोपियों को एनकाउंटर में मारे जाने की ओर संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है।

पत्रकारों से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट भेजा गया है। आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं। मैं जानता हूं कि उनके प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है।'

कैलश विजयवर्गीय ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा कुख्यात विकास दुबे की ओर था, जो हाल में पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारा गया था। पुलिस ने उसे उस समय बीच रास्ते में मारा जब वो हिरासत में था और पुलिस उसे अपने साथ उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही थी।

दुबे को 10 जुलाई को पुलिस ने मारा था। पुलिस का कहना था कि जिस गाड़ी में विकास दुबे बैठा था, वो दुर्घटना का शिकार हुई थी। इसके बाद विकास दुबे ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छिनी और वहां से भागने की कोशिश की। उसके बाद पुलिस को उसे मारना पड़ा। यूपी पुलिस कई और मुठभेड़ों को लेकर भी सवालों के घेरे में रही है।

हाल में अपराधी फिरोज खान को मुम्बई से लखनऊ ले जा रही उत्तरप्रदेश पुलिस की गाड़ी गुना के पास पलट गयी थी। इसमें फिरोज की मौत हो गई।

बहरहाल, यूपी पुलिस ने जिस तरह हाथरस की घटना पर कार्रवाई की, इसे लेकर भी वो सवालों के घेरे में है। पुलिस पर हाथरस की पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की का जबरन अंतिम संस्कार कराया गया। परिवार बेटी के शव को घर पर लाना चाहती थी और सुबह अंतिम संस्कार की मांग कर रही थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और परिवार की मर्जी के बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एसआईटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

दलित लड़की से 14 सितंबर को चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। उसे इलाज के लिये सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था। लड़की की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, उसे लकवा मार गया था और जीभ भी कट कई थी।  

टॅग्स :कैलाश विजयवर्गीयउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)योगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक