पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को हार का जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा है कि पाक आर्मी चीफ से गले मिलने के कारण देश की जनता ने इसे बर्दाश्त नहीं किया. उन्होंने कहा कि ख़ास कर आर्मी के लोगों ने इसे नकार दिया.
पंजाब एक मात्र राज्य है जहां बीजेपी और अकाली गठबंधन को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी बंगाल में 18 सीटों पर आगे चल रही है. एग्जिट पोल में इस बात का अंदेशा जताया गया था कि बंगाल में अमित शाह का भगवा मिशन सफल होने वाला है.
एग्जिट पोल ने ओडिशा में भी बीजेपी को 10 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था लेकिन नवीन बाबू के राज्य में बीजेपी का मिशन सफल होता हुआ नहीं दिख रहा है.
बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन नवीन पटनायक अभी भी 15 सीटों पर बढ़त लेकर बहुत आगे हैं.