'बहुत दुख हुआ, भाजपा ने गऊ हत्या कर दी', ये कहना है केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में पंजाब के होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट कट गया। उनकी जगह पर हलका फगवाड़ा से विधायक सोम प्रकाश को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी के इस फैसले से निराश सांपला का दर्द सोशल मीडिया पर छलका। बता दें कि होशियारपुर में 7वें चरण में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
मेरा कसूर क्या है?
केंद्रीय मंत्री सांपला ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मेरा कोई दोष तो बता देते? मेरी ग़लती क्या है? उन्होंने अपने ट्वीट में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है। आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता। क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया। रेल गाड़ियाँ चलाई। सड़के बनवाई। अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।'
बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की 26वीं लिस्ट जारी की जिसमें पंजाब से तीन नामों की घोषणा की गई। मंगलवार को ही बीजेपी का दामन थामने वाले सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया गया। इसके अलावा किरण खेर को चंडीगढ़ और होशियारपुर से सोम प्रकाश को टिकट दिया गया।