लाइव न्यूज़ :

CAA Protest: बिहार महागठबंधन में दरार, असदुद्दीन औवेसी की रैली, मांझी करेंगे शिरकत

By भाषा | Updated: December 26, 2019 20:57 IST

इस घटनाक्रम के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है। एक ओर जहां सत्तारूढ़ राजग ने हैदराबाद से सांसद औवेसी के दौरे को कोई खास महत्व नहीं दिया वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन अपने एक सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रैली में शामिल होने के फैसले को लेकर हैरान है।

Open in App
ठळक मुद्देऔवेसी की पार्टी को हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में किशनगंज सीट पर जीत मिली थी।नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ रविवार को बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में रैली करेंगे।

इस घटनाक्रम के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है। एक ओर जहां सत्तारूढ़ राजग ने हैदराबाद से सांसद औवेसी के दौरे को कोई खास महत्व नहीं दिया वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन अपने एक सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के रैली में शामिल होने के फैसले को लेकर हैरान है।

औवेसी की पार्टी को हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में किशनगंज सीट पर जीत मिली थी। यह पार्टी की बिहार में किसी सीट पर पहली जीत है। एआईएमआईएम की राज्य इकाई के अध्यक्ष अख्तर उल ईमान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

इस कानून में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया गया है, जिनके लिये सभी दलों ने दिखावटी प्रेम के सिवाय कुछ नहीं किया। लिहाजा, औवेसी जिन्हें देश भर के अल्पसंख्यक उम्मीद की नजर से देख रहे हैं, वह राज्य में रहने वालों की पीड़ा को आवाज़ देने के लिए बिहार आ रहे हैं। ईमान ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भी निमंत्रण भेजा है क्योंकि वह भी हमारी तरह मुसलमानों और दलितों के लिये मंच बनाने में यकीन रखते हैं।

हमें खुशी है कि उन्होंने इसपर सहमति जतायी है। हालांकि मांझी की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन उनकी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पुष्टि की है कि मांझी औवेसी के साथ मंच साझा करेंगे। इस साल अक्टूबर में किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में एआईएमआईएम के उम्मीदवार कमरुल हुदा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। मांझी ने इसकी तारीफ करते हुए कहा था कि इससे दलित-मुस्लिम एकता का रास्ता साफ होगा।

लालू प्रसाद नीत राजद की अगुवाई वाले महाठबंधन में राजद के अलावा कांग्रेस, हम, उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा और मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी शामिल है। औवेसी की रैली में शामिल होने के मांझी के फैसले से राजद-कांग्रेस गठबंधन नाराज है।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम स्तब्ध हैं। मांझी जैसे वरिष्ठ नेता को पता होना चाहिये कि औवोसी ने बिहार से बाहर जहां भी उम्मीदवार उतारे, उससे केवल भाजपा को फायदा हुआ। अगर मांझी की यही मंशा है, तो उनके लिये राजग में जाना बेहतर होगा। वहीं कांग्रेस नेता और विधान परिषद के सदस्य प्रेमचन्द्र मिश्रा ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी-टीम करार देते हुए मांझी पर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के नाम पर उनका साथ देने का आरोप लगाया।

इस बीच जद(यू) प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मांझी को पाला बदलने के लिये जाना जाता है। लिहाजा उनके फैसले पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं। लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिये रैली क्यों आयोजित की जा रही है जबकि यह कानून बन चुका है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह कानून बिहार में लागू नहीं होगा। वहीं बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया कि औवेसी की विभाजनकारी राजनीति पूरी तरह से मुसलमानों को उकसाने पर आधारित है, जो बिहार में सफल नहीं होगी। जीतन राम मांझी के औवेसी के साथ रैली करने के साथ ही बिहार में महागठबंधन बिखरता हुआ प्रतीत होता है। महागठबंधन की राजनीति बेनकाब हो गई। 

टॅग्स :बिहारलालू प्रसाद यादवअसदुद्दीन ओवैसीजीतन राम मांझीनागरिकता संशोधन कानूननीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए