ठळक मुद्देबस की रफ्तार तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर अचनाक पलट गई।सामने आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बस की हालत देखी जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के वातायिन इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां आज एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर अचनाक पलट गई। सामने आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बस की हालत देखी जा सकती है। तस्वीरों के जरिए हादसे में घायल यात्रियों की हालत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो बस के पलटने के बाद आस-पास में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। फिलहाल, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है....