बुरका विवाद: बैंक ने बुरका पहनने पर नहीं दी एंट्री, तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करके साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 21, 2022 15:09 IST2022-02-21T14:59:07+5:302022-02-21T15:09:11+5:30

बिहार में बुरके को लोकर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बुरका पहने एक महिला को बैंक में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई।

Burqa controversy: Bank did not give entry for wearing burqa, Tejashwi Yadav targeted CM Nitish Kumar by tweeting video | बुरका विवाद: बैंक ने बुरका पहनने पर नहीं दी एंट्री, तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करके साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

बुरका विवाद: बैंक ने बुरका पहनने पर नहीं दी एंट्री, तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करके साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

Highlightsबैंककर्मी महिला को प्रवेश देने से मना कर रहे हैं क्योंकि उसने बुरके से अपने चेहरे को ढका हुआ हैवीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह बेगूसराय के मंसूर चौक स्थित एक बैंक का हैइसी वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है

पटना: बुरका विवाद की आंच अब कर्नाटक से बिहार पहुंच गई है। पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ यह विवाद उस समय बिहार में गरम हो गया जब नेता प्रतिपक्ष और राजद लीडर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है कि कुर्सी की खातिर नीतीश सरकार बिहार में इस विवाद को पनपने दे रही है।

दरअसल बिहार में बुरके को लोकर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बुरका पहने एक महिला को बैंक में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई। वीडियो में बैंककर्मी उस महिला को प्रवेश देने से केवल इसलिए मना कर रहे हैं क्योंकि उसने बुरके से अपने चेहरे को ढका हुआ है।

तेजस्वी यादव ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा है, "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी, कुर्सी की ख़ातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे है? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख़्याल रखिए। इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ़्तार कीजिए।" 

ट्वविटर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि यह वीडियो बेगूसराय के मंसूर चौक के किसी बैंक का है। जानकारी के अनुसार बैंककर्मी ने युवती से बैंक के भीतर बुरका पहनने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति बन गई।

बैंककर्मी ने उस युवती से गुजारिश की कि वो बुरका उतारकर अपने बैंक कार्य करें लेकिन युवकी इस बात को सुनकर बुरी तरह से उखड़ गई और बैंककर्मी से बहस करने लगी। 

इसके थोड़े ही देर के बाद बैंक में युवती के परिजन भी पहुंच गए और बैंककर्मी से बुरके के साथ प्रवेश न करने वाले लिखित सरकारी आदेश को दिखाने की मांग करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया।

इस मामले में अभी तक बेगुसराय जिला प्रशासन की ओर बयान नहीं आया है। लेकिन तेजस्वी यादव के द्वारा वीडियो शेयर किये जाने के बाद से इस मामले में तूल पकड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मालूम हो कि बीते दिसंबर महीने में कर्नाटक के उडुपी जिला में हिजाब विवाद पैदा हुआ था। जब एक सरकारी स्कूल की कक्षा 9 की एक छात्रा को स्कूल प्रबंधन के आदेश पर कक्षा में जाने से पहले हिजाब उतारना पड़ा था। वहीं शिमोगा में 13 छात्राओं ने जब स्कूल में हिजाब हटाने से इनकार कर दिया था तो उन्हें कैंपस में प्रवेश से रोक दिया गया था। 

Web Title: Burqa controversy: Bank did not give entry for wearing burqa, Tejashwi Yadav targeted CM Nitish Kumar by tweeting video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे