नई दिल्ली, 12 जुलाई: दिल्ली के सबसे चर्चित बुराड़ी कांड में आज का दिन सबसे अहम था। बुराड़ी इलाके में कथित फांसी लगाकर 11 लोगों की मौत के मामले में 11वीं मौत से पर्दा उठ गया है। भाटिया परिवार के 11वें सदस्य के पोस्टमार्टम का रिपोर्ट सामने आया है। पोस्टमार्टम से पता चला है कि नारायणी देवी की मौत गला दबाकर नहीं बल्कि फांसी लटकने से हुई है। इसके अलावा उनके शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं हैं। बता दें कि भाटिया परिवार के 11वें सदस्यों की मौत के मामले में 10 सदस्यों की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पहले ही आई थी।
इससे पहले खबरें थी कि घर की सबसे बुजुर्ग महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। जिसके बाद पुलिस अंदेशा जता रही थी कि इन लोगों की हत्या हुई है, हांलाकि परत-दर-परत खुलने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने साफ किया कि ये तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला है। पुलिस के मुताबिक, मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इससे पहले आई 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इन 10 लोगों की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई थी लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि नारायणी देवी की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। अब पोस्टमार्टम में ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर नारायण देवी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें: बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस
बीते दिन जांच के दौरान पुलिस ने कहा था कि, डायरियों से मिले संकेत इशारा कर रहे हैं कि परिवार को किसी के निर्देश को ना मानने की सजा मिली है। पुलिस ने दावा किया है कि भाटिया परिवार के घरों से डायरी में जिन पांच आत्माओं का जिक्र था, उनकी पूरी पहचान कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक इन पांच आत्माओं में ललित के पिता के अलावा 4 आत्माएं सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी की थीं। सज्जन सिंह ललित के ससुर थे। जबकी हीरा, प्रतिभा का पति है और दयानंद और गंगादेवी ललित की बहन सुजाता के सास-ससुर थे। जिनकी मौत भी पिता की मौत के आसपास ही हुई थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।