Budget 2019: नितिन गडकरी के मंत्रालय एमएसएमई के लिए हुआ बड़ा एलान, रोज़गार बढ़ाने पर होगा जोर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 11:41 AM2019-07-05T11:41:15+5:302019-07-05T12:06:55+5:30

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है उनके लिए सरकार ने पेंशन की व्यवस्था की है. बजट में  350 करोड़ का बजट की व्यवस्था की है. ब्याज पर 2 प्रतिशत के लिए छूट देने के लिए इस फंड की व्यवस्था की गई है.

budget 2019: Nitin gadkari ministry msme sector awarded by nirmala sitharaman for job creation | Budget 2019: नितिन गडकरी के मंत्रालय एमएसएमई के लिए हुआ बड़ा एलान, रोज़गार बढ़ाने पर होगा जोर

Budget 2019: नितिन गडकरी के मंत्रालय एमएसएमई के लिए हुआ बड़ा एलान, रोज़गार बढ़ाने पर होगा जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस सेक्टर के लिए ऑनलाइन पेमेंट फंड की व्यवस्था की जाएगी. 

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सरकार इस सेक्टर के लोगों को 59 मिनट के भीतर 1 करोड़ का लोन मुहैया करवा रही है. 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है उनके लिए सरकार ने पेंशन की व्यवस्था की है. 



 

बजट में  350 करोड़ का बजट की व्यवस्था की है. ब्याज पर 2 प्रतिशत के लिए छूट देने के लिए इस फंड की व्यवस्था की गई है.

MSME सेक्टर भारत में सबसे ज्यादा रोज़गार पैदा करने वाला सेक्टर है. देश के कुल निर्यात में इसकी 40 फीसदी हिस्सेदारी है. रोज़गार संकट को देखते हुए ही यह मंत्रालय नितिन गडकरी को सौंपा गया है. 

नितिन गडकरी ने इशारा किया था कि एमएसएमई में एफडीआई निवेश को ओपन किया जा सकता है, लेकिन निर्मला सीतारमण ने ऐसा कोई भी संकेत अपने बजट भाषण में नहीं दिया है.

English summary :
Nirmala Sitharaman said that for the traders whose annual turnover is less than 1.5 crore, the government has made arrangements for pension. Budget has a budget of 350 crores. This fund has been arranged to give a discount of 2 percent on interest.


Web Title: budget 2019: Nitin gadkari ministry msme sector awarded by nirmala sitharaman for job creation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे