ठळक मुद्देबीएसफ ने बताया गोली मारने से पहले PAK घुसपैठिए को दी गई थी चेतावनीअमृतसर सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था पाक घुसपैठिया
अमृतसर: भारतीय सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी। बीएसएफ के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की कुछ संदिग्ध हरकत देखी, जो सीमा पार कर अमृतसर सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।
बीएसएफ पीआरओ पंजाब फ्रंटियर ने कहा, जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। सैनिकों ने आत्मरक्षा में घुसपैठिए पर फायरिंग की, पाक घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया।