चंडीगढ़, 21 जनवरी पीजीआईएमईआर ने 16 महीने की एक बच्ची की नाक के जरिए एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर निकालने का सफल ऑपरेशन किया है। इस लड़की को विश्व में इस तरह की एंडोस्कोपिक सर्जरी से गुजरने वाली सबसे कम उम्र की मरीज बताया जा रहा है।
अस्पताल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि उत्तराखंड निवासी लड़की को आंखों की रोशनी गिरने संबंधी दिक्कत के बाद चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) रेफर किया गया था।
इसने कहा कि जांच के बाद उसके मस्तिष्क में ट्यूमर मिला।
अस्पताल ने कहा कि बच्ची की नाक के जरिए ब्रेन ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है।
इसने दावा किया कि यह बच्ची विश्व में नाक के जरिए इस तरह की एंडोस्कोपिक सर्जरी से गुजरने वाली सबसे कम उम्र की मरीज है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।