ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने बाढ़, भूमि कटाव की रोकथाम के लिए आईआईटी-गुवाहाटी से हाथ मिलाया

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:51 PM2021-07-30T20:51:35+5:302021-07-30T20:51:35+5:30

Brahmaputra Board joins hands with IIT-Guwahati to prevent floods, land erosion | ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने बाढ़, भूमि कटाव की रोकथाम के लिए आईआईटी-गुवाहाटी से हाथ मिलाया

ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने बाढ़, भूमि कटाव की रोकथाम के लिए आईआईटी-गुवाहाटी से हाथ मिलाया

गुवाहाटी,30 जुलाई ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने असम में ब्रह्मपुत्र और बराक नदी बेसिन में बाढ़ और भूमि कटाव प्रबंधन के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी से हाथ मिलाया है।

बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसके अध्यक्ष और आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक ने माजुली के एक संयुक्त दौरे पर चर्चा की और ब्रह्मपुत्र तथा बराक नदियों के बाढ़ एवं भूमि कटाव प्रबंधन पर केंद्रित हाइड्रॉलिक तथा संबंद्ध अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के प्रति सहमत हुए।

ब्रह्मपुत्र बोर्ड के तहत आने वाले नार्थ ईस्टर्न हाइड्रॉलिक ऐंड एलाइड इंस्टीट्यूट माजुली द्वीप को बचाने के लिए आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से एक अध्ययन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि भारी बाढ़ ने विश्व के सबसे बड़े मीठा जल नदी द्वीप माजुली को काफी नुकसान पहुंचाया है और ब्रह्मपुत्र नदी इसका एक बड़ा हिस्सा अपनी तेज धारा से काट कर बहा ले गई है।

आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टी जी सीताराम ने कहा कि ब्रह्मपुत्र जैसी नदी के प्रबंधन का एक मात्र संभावित तरीका अकादमिक जगत और उद्योगों के बीच एक सहयोगी रुख है तथा एमओयू इसी दिशा में एक कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brahmaputra Board joins hands with IIT-Guwahati to prevent floods, land erosion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे