"I.N.D.I.A. और NDA दोनों गरीबों के विरोधी और जातिवादी हैं", बसपा प्रमुख मायावती ने किया 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 30, 2023 12:30 PM2023-08-30T12:30:15+5:302023-08-30T12:34:14+5:30

बसपा प्रमुख मायावती ने साफ किया है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में न तो विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा होंगी और न उनकी दिलचस्पी सत्ताधारी 'एनडीए' खेमें में शामिल होने की है।

"Both I.N.D.I.A. and NDA are anti-poor and casteist", BSP chief Mayawati announces to contest 2024 Lok Sabha elections alone | "I.N.D.I.A. और NDA दोनों गरीबों के विरोधी और जातिवादी हैं", बसपा प्रमुख मायावती ने किया 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान

फाइल फोटो

Highlightsमायावती ने साफ किया कि बसपा न तो NDA के साथ और न ही वो I.N.D.I.A. का हिस्सा बनेगीबसपा 2024 का आम चुनाव "अकेले दम" लड़ेगी, मीडिया गठबंधन को लेकर फर्जी खबरें न फैलाएउन्होंने कहा कि NDA और I.N.D.I.A. दोनों ही गठबंधन गरीब विरोधी, जातिवादी और पूंजीवादी हैं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने साफ किया है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में न तो विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा होंगी और न उनकी दिलचस्पी सत्ताधारी 'एनडीए' खेमें में शामिल होने की है। उन्होंने किसी भी गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बसपा उनकी पार्टी 2024 का आम चुनाव "अकेले दम" लड़ेगी।

बसपा चीफ मायावती ने आज 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, ''बसपा साल 2007 की तरह विरोधियों द्वारा किए गए 'जुगाड़' और जोड़-तोड़ के बजाय आपसी भाईचारे के आधार पर समाज के करोड़ों उपेक्षित और बिखरे हुए लोगों को जोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव और चार राज्यों का विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी।”

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बसपा विपक्षी गठबंधन ब्लॉक 'इंडिया' में शामिल होने की सोच रहा है। मायावती ने मीडिया से अपील की कि वो इस संबंध में किसी भी तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं।

मायावती ने सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गुट इंडिया पर बेहद कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बसपा इन दोनों गठबंधनों में शामिल अधिकांश पार्टियों के विपरित गरीबों और शोषितों की पार्टी है। जबकि एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन गरीब विरोधी, जातिवादी और पूंजीवादी हैं।

उन्होंने कहा, "एनडीए और इंडिया गठबंधन के अधिकांश दलों की नीतियां गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक हैं और वो 'धन्ना सेठ' (पूंजीपतियों) समर्थक हैं। इसलिए बसपा लगातार उनके खिलाफ लड़ रही है। इसलिए उनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। इसलिए मीडिया से अपील है कि कृपया वो इस तरह की कोई फर्जी खबर न फैलाएं।''

मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर स्पष्ट कटाक्ष करते हुए एक्स पर किये गये अपने पोस्ट में कहा कि विपक्षी गठबंधन केवल उन लोगों को 'धर्मनिरपेक्ष' मानता है, जो उनके साथ जुड़ते हैं और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको भाजपा के साथ माना जाता है।

उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, "यह बेहद अनुचित है। 'खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे' जिसका अर्थ है शर्मिंदा या लज्जित व्यक्ति झगड़ा करके अपनी भावना को व्यक्त करता है।
 

Web Title: "Both I.N.D.I.A. and NDA are anti-poor and casteist", BSP chief Mayawati announces to contest 2024 Lok Sabha elections alone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे