Book 'THE CHURN' Launch Event: लोकमत समूह के चेयरमैन डॉक्टर विजय दर्डा की किताब द चर्न का आज दिल्ली में लोकार्पण हुआ। इस दौरान भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजनीतिक और अन्य क्षेत्र जगत के अतिथि शामिल हुए। पुस्तक विमोचन के दौरान विजय दर्डा ने अपनी किताब के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा, "यह पुस्तक मेरे संसदीय अनुभव पर आधारित है। इस पुस्तक में मेरे राजनीतिक कार्यकाल के दौरान के सभी अनुभव और कार्य है जो मैंने किए।
विजय दर्डा ने कहा कि इस किताब में कृषि, रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य, महिलाओं के बारे में अपनी राय रखीं। यही नहीं मैने किताब में राष्ट्र और विदेशी रायों पर भी सवाल किए है जिसका उल्लेख इस किताब में है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं संसद में अनेक संसदीय टीम में हिस्सा रहा और काम किया।
उन्होंने देश के लिए जो भी काम किए उसके बारे में इस किताब में उल्लेख किया है। साथ ही कई ऐसे मुद्दों पर सवाल भी किए हैं।
बुक लॉन्च के इस कार्यक्रम में भाजपा के सीनियर नेता शहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, टीवी जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई, आचार्य लोकेश मुनि जी जैसे कई प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।