लाइव न्यूज़ :

एयर इंडिया विमान में मिली बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का ऐलान; यात्री सुरक्षित

By अंजली चौहान | Updated: August 22, 2024 11:00 IST

Air India Bomb Threat:एयर इंडिया की फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरी। बम की धमकी मिलने के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देएयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप केरल एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग सुरक्षित निकाले गए यात्री

Air India Bomb Threat: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे रवाना हुए एयर इंडिया विमान को बम की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई है। गुरुवार को बम की सूचना मिलने के बाद अधिकारी सर्तक हो गए और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। फौरन प्लेन से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि फ्लाइट सुबह 8 बजे के आसपास हवाई अड्डे पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे की ओर निर्देशित किया गया और यात्रियों को 8.44 बजे तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

विमान जब तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के करीब पहुंचा तो पायलट को खतरे की सूचना सुबह 7.30 बजे के आसपास मिली। पीटीआई ने बताया कि विमान में 135 यात्री सवार थे और खतरे की उत्पत्ति और अन्य जानकारी के बारे में अधिक जानकारी अभी भी लंबित है।

जानकारी के अनुसार, जनजीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और एयरपोर्ट पर परिचालन अभी भी जारी है। हालांकि, खतरे की उत्पत्ति और अन्य जानकारी का विवरण अभी भी प्रतीक्षित है।

एएनआई ने एयर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट AI657 पर एक विशेष सुरक्षा अलर्ट का पता चला था। फ्लाइट सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतर गई है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए इसे एक दूरस्थ बे में पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से उतर गए।"

इससे पहले 17 जून को, अधिकारियों ने एक 13 वर्षीय लड़के को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ईमेल भेजने के आरोप में हिरासत में लिया, जिसमें झूठा दावा किया गया था कि दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम रखा गया है। ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने आपातकाल घोषित कर दिया और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि लड़के ने कुछ दिन पहले एक अन्य किशोर द्वारा फर्जी बम धमकी कॉल करने की खबर से प्रभावित होकर "सिर्फ़ मनोरंजन के लिए" ईमेल भेजा था।

हाल के दिनों में हवाई अड्डों और अस्पतालों को बम की धमकी देने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। 18 जून को जयपुर, चेन्नई और वाराणसी सहित 41 हवाई अड्डों को ईमेल पर बम की धमकी मिली। इसके बाद कई घंटों तक गहन तोड़फोड़ विरोधी जांच की गई, लेकिन सभी धमकियाँ झूठी निकलीं।

इससे पहले, मुंबई के लगभग 60 अस्पतालों को भी उनके परिसर में बम रखे जाने के बारे में फर्जी ईमेल मिले थे। मुंबई पुलिस ने कहा था कि इसमें निजी और सार्वजनिक दोनों अस्पताल शामिल थे और सभी ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग करके अस्पताल की सार्वजनिक मेल-आईडी पर भेजे गए थे। फर्जी बम की धमकियों और संदेशों से उड़ान कार्यक्रम बाधित होता है और सभी यात्रियों, उनके सामान और पूरे विमान की गहन जांच की आवश्यकता होती है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने ऐसे कृत्यों के दोषी पाए जाने वालों के लिए पांच साल की उड़ान प्रतिबंध का प्रस्ताव दिया था।

टॅग्स :एयर इंडियाबमहवाई जहाजAirports Authority of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई