नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र से तीन वर्षीय बच्ची का शव बरामद

By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:11 IST2021-12-28T15:11:44+5:302021-12-28T15:11:44+5:30

Body of three-year-old girl recovered from Phase-2 police station area of Noida | नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र से तीन वर्षीय बच्ची का शव बरामद

नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र से तीन वर्षीय बच्ची का शव बरामद

नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में मंगलवार दोपहर तीन वर्षीय एक बच्ची का शव बरामद हुआ। बच्ची 24 दिसंबर से लापता थी।

थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को इलाहाबास गांव के पास एक निर्माणाधीन भवन में बच्ची का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की पहचान माही शर्मा के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी दादी के साथ रहती थी। बच्ची की दादी ने 24 दिसंबर को थाना फेस-2 में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है और मां अपने मायके में रहती है, उसने बच्ची का संरक्षण हासिल करने के लिए अदालत में मुकदमा दायर कर रखा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of three-year-old girl recovered from Phase-2 police station area of Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे