बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद : भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन के पांच सदस्यों ने शपथ ली

By भाषा | Published: December 15, 2020 03:48 PM2020-12-15T15:48:37+5:302020-12-15T15:48:37+5:30

Bodoland Territorial Council: Five members of BJP-UPPL-GSP alliance sworn in | बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद : भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन के पांच सदस्यों ने शपथ ली

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद : भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन के पांच सदस्यों ने शपथ ली

कोकराझार (असम), 15 दिसंबर असम में मंगलवार को चौथी बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का गठन हुआ और इस स्वायत संगठन के मुख्य कार्यकारी सदस्य का पदभार यूपीपीएल के प्रमोद बोडो ने संभाला। आज भाजपा-यूपीपीएल-जीएसपी गठबंधन के पांच सदस्यों ने शपथ ली।

बोडोफा नवगर के ग्रीन फिल्ड ग्राउंड में असम के मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ ने सभी को पद की शपथ दिलाई।

बोडो के अलावा डिप्टी सीईएम के तौर पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के गोबिंदो चन्द्र बासुमत्री, भाजपा के गौतम दास और दिगंत बरुआ और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के घनश्याम दास ने पद की शपथ ली।

बोडो ने बोडो भाषा में जबकि अन्य सभी ने असमी भाषा में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा, सिंचाई मंत्री भाबेश कलिता, लोकसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, पल्लब लोचन दास, राज्यसभा सदस्य भुवनेश्वर कलिता और यू. जी. ब्रह्मा उपस्थित थे।

बीटीएस के निवर्तमान सीईएम और बोडो पीपुल्स फ्रंट के नेता एच. मोहिलारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

शपथ लेने के बाद नए सीईएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री को जनवरी, 2020 में नए बोडो समझौते पर हस्ताक्षर कर बोडोलैंड क्षेत्र के विकास का रास्ता खोलने के लिए धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodoland Territorial Council: Five members of BJP-UPPL-GSP alliance sworn in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे