गुवाहाटीःअसम में भाजपा ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) को झटका दिया है। बीजेपी ने बोडो बहुल क्षेत्रों में स्व-शासी निकाय बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) पर शासन करने के लिए नए सहयोगी दलों यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) से हाथ मिला लिया।
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में तीन मंत्री हैं। बीपीएफ, बीटीसी चुनावों में 17 सीटें जीतकर 40 सदस्यीय निकाय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। तीन विधायक प्रमिला रानी ब्रह्मा, चंदन ब्रह्मा और रिहोन डेमरी फिलहाल सोनोवाल मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।
बीटीसी चुनाव का परिणाम त्रिशंकु रहा
बीपीएफ के अध्यक्ष हाग्रामा मोहिलरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने बार-बार भाजपा से गठबंधन धर्म निभाने और बीटीसी में सरकार बनाने में मदद करने की अपील की, लेकिन भाजपा ने उनके आग्रह को नजरअंदाज कर दिया। बीटीसी चुनाव का परिणाम त्रिशंकु रहा।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अगले बीटीसी का संयुक्त रूप से गठन करने के लिए भाजपा ने यूपीपीएल और जीएसपी के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है। सोनोवाल ने तीनों दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि 40 सदस्यीय नई परिषद की अध्यक्षता यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोडो करेंगे।
बीटीसी चुनाव में यूपीपीएल ने 12 सीटें जीतीं
बीपीएफ, बीटीसी चुनावों में 17 सीटें जीतकर 40 सदस्यीय निकाय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बीटीसी चुनाव में यूपीपीएल ने 12 सीटें जीतीं, भाजपा ने नौ, जबकि कांग्रेस और जीएसपी ने एक-एक सीट हासिल की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत पर यूपीपीएल और प्रदेश भाजपा इकाई को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजग पूर्वोत्तर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। असम बीटीसी चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए मैं असम भाजपा और सहयोगी यूपीपीएल को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करें। राजग पर विश्वास जताने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपीपीएल को 12 सीटें जीतने के लिए बधाई दी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपीपीएल को 12 सीटें जीतने के लिए बधाई दी और कुछ ही समय बाद अपने ट्वीट में पार्टी को "सहयोगी" करार दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘राजग ने असम बीटीसी चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। हमारे सहयोगी यूपीपीएल, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हिमंत बिस्व सरमा, रंजीत दास और भाजपा की असम इकाई को बधाई।"
शाह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित पूर्वोत्तर के संकल्प पर भरोसा करने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद देता हूं।" इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेताओं को इस जीत पर नए गठबंधन को बधाई दी।
दावा पेश करने के लिए राज्यपाल जगदीश मुखी से मिलने राजभवन गए
भाजपा, यूपीपीएल और जीएसपी के नव-निर्वाचित 21 बीटीसी सदस्य बाद में परिषद का गठन करने के वास्ते अपना दावा पेश करने के लिए राज्यपाल जगदीश मुखी से मिलने राजभवन गए। यूपीपीएल के प्रमुख के नेतृत्व में ये सभी सदस्य राजभवन गए थे, जिनके साथ नेडा के संयोजक हिमंत बिस्व सरमा भी थे। राज्यपाल वर्तमान में चेन्नई में हैं और दावा पत्र उनकी आयुक्त और सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा प्राप्त किया गया।
परिषद का चुनाव नई दिल्ली में 27 जनवरी को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सभी चार धड़ों के नेताओं द्वारा नए बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद हुआ। असम के मुख्यमंत्री ने शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में शामिल चार जिलों- कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी के लोगों को धन्यवाद दिया। फरवरी 2003 में स्थापित बीटीसी में 40 निर्वाचित सदस्य होते हैं, इसके अलावा, छह अतिरिक्त नामित सदस्य होते हैं जो असम के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।
(इनपुट एजेंसी)