लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: सिर्फ सत्ता से किसी को हटाने के लिए सिद्धांतहीन गठबंधन लोकतांत्रिक मूल्यों के हिसाब से कितना उचित?

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: February 22, 2023 12:34 IST

यह एकजुट होने वाली स्थिति भी देश में पहली बार नहीं बनी है। कभी कांग्रेस से मुकाबले के लिए राजनीतिक दल इस तरह की रणनीतियां बनाया करते थे, आज कांग्रेस आह्वान कर रही है कि विरोधी-पार्टियां मिल कर भाजपा को हराने की कोशिश करें।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में राजनेता अपने स्वार्थ के लिए अवसरवादी राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। वर्तमान समय में भाजपा को हराने के लिए सारा विपक्ष एक हो गया है हालांकि, इसके बाद भी आने वाले चुनाव में भाजपा ही आगे आती दिख रही है

नई दिल्ली: वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में भाजपा के ही आगे रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में विपक्ष को भाजपा को हराने या भाजपा से मुकाबले का एक ही तरीका नजर आ रहा है, 'भाजपा विरोधी' दल एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने की कोशिश करें।

यह एकजुट होने वाली स्थिति भी देश में पहली बार नहीं बनी है। कभी कांग्रेस से मुकाबले के लिए राजनीतिक दल इस तरह की रणनीतियां बनाया करते थे, आज कांग्रेस आह्वान कर रही है कि विरोधी-पार्टियां मिल कर भाजपा को हराने की कोशिश करें। लगभग आधी-सदी पहले वर्ष 1967 में समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया ने पहली बार गैरकांग्रेसवाद का नारा दिया था, अर्थात देश के राजनीतिक दलों से कहा था कि वे मिलकर कांग्रेस पार्टी की ‘गलत रीति-नीति’ का विरोध करें।

ऐसा हुआ और लगभग नौ राज्यों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी फिर जब कांग्रेस ने आपातकाल की घोषणा करके जनतंत्र को पटरी से उतारा तो जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में, वर्ष 1977 में, जनता पार्टी का गठन हुआ था, जिसमें कांग्रेस पार्टी का विरोध करने वाले लगभग सभी दल शामिल हुए थे। 

पिछले लगभग नौ साल से केंद्र में भाजपा का शासन है, देश के अधिसंख्य राज्यों में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें हैं। आज जो स्थिति है वह यह है कि विपक्षी दल किसी एक रणनीति पर एकमत नहीं हो पा रहे हैं। सच पूछें तो सवाल नीति का है ही नहीं, सवाल अलग-अलग नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का है। बिहार में नीतीश कुमार नेतृत्व का दावा कर रहे हैं तो बंगाल में ममता बनर्जी।

दक्षिण में तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव ने अपना नाम अखाड़े में उछाल दिया है तो ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल भी ऊंचे सपने देख रहे हैं। वैसे अलग-अलग नेताओं की इस दावेदारी में न तो कुछ अस्वाभाविक है और न ही गलत लेकिन देश की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए यह सवाल तो उठता ही है कि सिर्फ सत्ता से किसी को हटाने के लिए या स्वयं सत्ता में आने के लिए सिद्धांतहीन गठबंधन जनतांत्रिक मूल्यों की दृष्टि से कितने उचित हैं?

1967 में और फिर 1977 में, दो बार, देश में ऐसे गठबंधन के प्रयोग हम देख चुके हैं। विपक्ष के सभी दलों का साथ आना तब एक राजनीतिक आवश्यकता थी। इसका परिणाम भी निकला, पर ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया यह प्रयोग। सच तो यह है कि कुल मिलाकर ये प्रयोग अवसरवादी राजनीति का उदाहरण बन कर रह गए. फिर हमने अलग-अलग राज्यों में इस घटिया राजनीति के प्रयोग देखे। नेताओं के राजनीतिक स्वार्थ भले ही इस खेल में सधते रहे हों, पर जनतांत्रिक मूल्यों-आदर्शों की तो ऐसे हर प्रयोग में हार ही हुई है। 

 

टॅग्स :भारतकांग्रेसBJPआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट